अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष समारोह में दयाराम साहू, हिरेन्द्र साहू सहित जिले के सहकार भारती के पदाधिकारी, सदस्य व किसान हुए शामिल
धमतरी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र रायपुर जोरा पिरदा रोड लाभांडी में आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी सहकारिता के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा किसान बंधुओं की उपस्थिति में सहकारिता के वार्षिक कार्य योजना तथा सहकारिता से जुड़े विभिन्न क्षेत्र के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार किया गया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु सहकारिता के उद्देश्य एवं सिद्धान्त को राज्य ,जिला, विकासखंड तथा ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने हेतु विस्तृत रूप रेखा तैयार किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सहकारिता के पदाधिकारी के साथ-साथ धमतरी जिले के सहकार भारती के पदाधिकारी गण सदस्य एवं किसान उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर द्विवेदी जी, प्रदेश महामंत्री करुणा निधि यादव, संजय, दयाराम साहू सहकारिता मंत्री एवं मीडिया प्रभारी, हिरेंद्र साहू जिला अध्यक्ष,डॉक्टर एन.के. साहू प्रदेश जैविक खेती संयोजक सहकार भारती, कृषि विशेषज्ञ एवं कृषि अर्थशास्त्री इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर तथा सहकारिता के सदस्य राम गुलाल साहू दिनेश साहू, कुलेश्वर साहू ,खेमराज ध्रुव तथा रामकृष्ण साहू इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।