Uncategorized
राजस्थान को हरा कर विद्याकुंज स्कूल लोहरसी ने राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा में की जीत दर्ज
स्पोर्ट टूरिज्म आयु इंडिया के तत्वाधान में आयोजित अंडर 14 वर्ष ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट राजस्थान के किशनगंज में फाइनल मैच का आयोजन हुआ.जिसमें महाराष्ट्र ,उड़ीसा, तेलंगाना ,हरियाणा ,केरल, छत्तीसगढ़ ,दिल्ली के टीमों ने भाग लिया.फाइनल मुकाबले में विद्या कुंज स्कूल लोहरसी धमतरी और राजस्थान के बीच मैच खेला गया.जिसमें विद्याकुंज स्कूल लोहरसी धमतरी ने फाइनल मैच में राजस्थान को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल कर मरुस्थल की भूमि को भी सुरभित किया.इस जीत पर धमतरी ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित कर छत्तीसगढ़ में विद्या कुंज स्कूल लोहरसी का नाम रोशन किया. इस जीत की खुशी में शाला प्रबंधन समिति, प्राचार्य ,एवं समस्त स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.