नववर्ष में पुलिसिंग को और बेहतर करने, अपराधो में कमी लाने जनता करे सहयोग – एसपी आंजनेय वार्ष्णेय
धमतरी एसपी ने जिले वासियों व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएँ
कहा यातायात नियमों और कानून का पालन करने जनता ले प्रण
धमतरी। नववर्ष 2025 की शुरुआत हो चुकी है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पुलिस कर्मियों तथा समस्त जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री वार्ष्णेय ने नव वर्ष पर अपने शुभकामना संदेश में सभी पुलिसकर्मियों से नए साल में जन सुरक्षा एवं अपराधों के रोकथाम के लिए प्रखरता, पूर्ण निष्ठा, लगन व ततपरता से अपना फर्ज निभाते हुए जनता की सेवा का संकल्प लेने का आव्हान किया। श्री वार्ष्णेय ने कहा कि नववर्ष 2025 के अवसर पर जिला पुलिस के जवानों,अधिकारियों और उनके परिजनों सहित सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएँ। हमारी प्रकृति और परम्परा यही रही है कि जीवन में जब भी कुछ नया घटित होता है तो हम अपने योगदान से आने वाले कल को पहले से बेहतर बनाने के लिए सदैव बढ़-चढ़कर प्रयास करते हैं। एसपी ने कहा कि नए साल का आगमन हमारे लिए अधिक सजगता एवं प्रतिबद्धता के साथ देश, प्रदेश और समाज की सेवा के लिए, खुद को समर्पित करने का ऐसा ही सुअवसर है। नए साल में हम सभी इसी भावना के साथ जनसुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम के लिए पूर्ण निष्ठा व लगन से अपना फर्ज निभाते हुए जनता की सेवा का संकल्प लें। एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि नववर्ष में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने अपराधो में कमी लाने सहयोग करें। सभी के सहयोग से समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। जिलेवासी नववर्ष में प्रण ले की यातायात नियमों व कानून का पालन करेंगे। इससे यातायात सुगम, सुरक्षित होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी। अपराधों की रोकथाम में मद्द मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि जब एसपी आंजनेय वार्ष्णेय जिले में पदस्थ हुए है तब से लगातार बेहतर पुलिसिंग के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास कर रहे है। गंभीर अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लागने की दिशा में भी जिला पुलिस कार्य कर रही है। सामुदायिक पुलिसिंग व विशेष जोर दिया जा रहा है। यातायात नियमों के पालन, सायबर जागरुकता, महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों से बचाव हेतु विशेष जागरुकता अभियान भी साल भर चलाए गए।