बस्तर की आवाज थे मुकेश,उनकी हत्या निंदनीय – चेतन हिन्दूजा
जिला भाजपा कोषाध्यक्ष ने कहा दीपक बैज को भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झाक कर देख लेना चाहिए
बस्तर के बीजापुर में एक जागरूक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई, जिस पर प्रदेश में आरोपों का दौर चल रहा है। इस विषय पर कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद धमतरी में चेतन हिंदुजा ने बयान देते हुए कहा कि बीजापुर के होनहार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या हृदय विदारक है। मुकेश चंद्राकर ने बस्तर की प्राकृतिक छटा को देश दुनिया के सामने लाने खूब मेहनत की।जागरूक पत्रकार मुकेश द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही थी। हत्या की तत्परता से जांच राज्य शासन के निर्देश में जांच चल रही है लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ की बस्तर की मुकेश चंद्राकर मुखर आवाज थे। पूर्व में नक्सलियों द्वारा एक पुलिस कर्मी का अपहरण कर लिया गया था, मध्यस्थता टीम में मुकेश चन्द्राकर भी शामिल थे, नक्सलियों से पुलिसकर्मी को आजाद कराने में मुकेश की मुख्य भूमिका थी, समाजिक सरोकार से जुड़े पत्रकार की हत्या समाज को झकझोर देने वाली घटना है। मुकेश का हत्यारा मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का करीबी हैं , उनके बंगले में रोज उसका आना जाना था। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के एक मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से नवाजा भी हैं।अब मुकेश चंद्रकार की हत्या के बाद भाजपा पर आरोप लगाते हुए बैज द्वारा घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज भाजपा पर निराधार आरोप लगा रहे हैं उन्हें ऐसा आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। मुकेश जी का जाना पत्रकार जगत और समूचे छत्तीसगढ़ के लिए अपूर्णीय क्षति है ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। वहीं घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।