Uncategorized

अध्यक्ष हेमंत माला के नेतृत्व में आमदी नपं. में हुए अरबो के विकास कार्य

लगभग 55 करोड़ 14 लाख की लागत से 209 कार्यो को कराने मिली सफलता, अधिकांश कार्य पूर्ण कुछ कार्य प्रगति पर

आमदी के विकास के लिए अध्यक्ष हेमंत माला व उनकी टीम ने नहीं छोड़ी कोई कसर, बहाई विकास की गंगा

धमतरी। आमदी नगर पंचायत में बीते 5 सालो में विकास के नई गाथा लिखी गई। जब साल 2019 में हेमंत माला आमदी नगर पंचायत के अध्यक्ष बने तब उनके समझ विकास व अन्य चुनौतियां थी। सभी चुनौतियों पर खरा उतरते हुए श्री माला ने अपने टीम के साथ आमदी नगर पंचायत में विकास की गंगा बहाई। मिली जानकारी के अनुसार आमदी नगर पंचायत में बीते 5 सालों के कार्यकाल में अध्यक्ष हेमंत माला में नेतृत्व में लगभग 55 करोड़ 14 लाख से अधिक के 209 विकास कार्यो को स्वीकृति मिली। जिनमें से अधिकांश कार्य पूरे हो चुके है। कुछ कार्य प्रगति पर है। श्री माला के कार्यकाल में हुए कार्यो में प्रमुख रुप से 16.72 लाख की लागत से स्टेडियम से एसएलआरएम सेंटर तक वार्ड क्रमांक 15 में सीसी रोड निर्माण कार्य, 9.64 लाख की लागत से वार्ड में 14 में सीसी रोड का निमार्ण, वार्ड क्रमांक 4 में 12.16 लाख की लागत से आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 10 में 7.82 लाख की लागत से बीटी रोड का निर्माण, वार्ड क्रमांक 12 में 16.70 लाख की लागत से बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 1 में 19.38 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण, 16.32 लाख की लागत से कार्यालय में बॉउंड्रीवाल निर्माण, वार्ड क्रमांक 4, 5 में 18.75 लाख की लागत से बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 में 19.97 लाख की लागत से आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 में 19.96 लाख की लागत से आरसीसी ड्रेन कवर कार्य, स्कूल चौक से शांति चौक तक व मेन रोड से रोहित साहू घर तक 89.70 लाख की लागत से बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 3 रावां मेन रोड से केनाल रोड तक 42.48 लाख की लागत से रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 4 में 18.57 लाख की लागत से ट्यूबलर पोल विस्तार कार्य, वार्ड क्रमांक 1 व 15 में 16.52 लाख की लागत से ट्यूबलर पोल विस्तार कार्य, वार्ड क्रमांक 3, 6, 8, 10, 11, 14, 15 में 19.96 लाख की लागत से बोर खनन एवं पाईप विस्तार कार्य, 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 4.05 लाख की लागत से श्री धन्वतरी मेडिकल शॉप निर्माण, पौनी पसौरी योजना अन्तर्गत 29.84 लाख की लागत से निर्माण कार्य, इसके अतिरिक्त स्कूल में सायकल स्टैण्ड निर्माण, कला मंच संधारण, सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल, कास्ट आयरन बेंच खरीदी, लॉकडाउन में गरीब वर्ग को भोजन कीट वितरण, गार्डन व रिवॉलविंग चेयर क्रय, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण, ट्रायसिकल खरीदी आदि कार्य भी किये गये। जिनसे विकास को गति मिली।
4 करोड़ 65 लाख की लागत से होगा नवीन कॉलेज भवन का होगा निर्माण, अमृत मिशन 2.0 के तहत 37 करोड़ 18 लाख के कार्य है प्रगति पर


आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला द्वारा कई विकास कार्यो को अपने कार्यकाल के दौरान पूर्ण कराया है। वहीं कुछ बड़ी मांगो को स्वीकृति दिलाने में सफल रहे है। जिनमें आमदी नवीन कॉलेज भवन निर्माण कार्य शामिल है। 4 करोड़ 65 लाख की लागत से नया भवन बनाया जायेगा। जिसके लिए कार्यादेश जारी हो चुका है। अमृत मिशन 2.0 के तहत जल प्रदाय योजना हेतु 37 करोड़ 18 लाख के कार्य प्रगति पर है। 14.45 लाख की लागत से स्कायलिप्ट का कार्य प्रगति पर है।
इन कार्यो के लिए भविष्य में भी रहेंगे प्रयासरत
हेमंत माला के कार्यकाल के दौरान आमदी वासियों की सालो पुरानी थाना खोलने की मांग पूरी होने की ओर है। थाना खोलने की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त आईटीआई, सहकारी बैंक, डाकघर खोलने की मांग जारी है। आमदी को उपतहसील का दर्जा दिलाने, आमदी से कॉलेज भवन हुए पेंडरवानी मांर्ग को जोडऩे के कार्य को स्वीकृति दिलाने का प्रयास करते रहेंगे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!