Uncategorized
नगरी थाना द्वारा नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्र.13,14,15 में किया गया महिला कमांडो का गठन
मातृ शक्तियों को ससख्त व समृद्ध बनाने एवं असमाजिक तत्वों एवं नशा के लिए,किया गया महिला कमांडो का गठन
धमतरी पुलिस थाना नगरी के थाना प्रभारी निरी.शरद ताम्रकार द्वारा महिलाओं को महिला शक्ति को ससख्त करने नगर पंचायत नगरी,के महिलाओं को प्रोत्साहित कर नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एवं अवैध शराब को प्रतिबंधित करने के लिए महिला कमांडो टीम का गठन किया गया।साथ ही सभी महिलाओं को आईडी कार्ड एवं सीटी देकर उनकी हौसला अफजाई किया गया।सभी महिला कमांडो ने नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं।