साहू समाज प्रदेश महामंत्री ने अंबेडकर वार्ड में सड़क,नाली निर्माण का किया भूमि पूजन
नगरीय निकायों एवं पंचायतो में भाजपा को जीताकर विकास को दे गति-: दयाराम साहू
धमतरी- नगर निगम में वहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है इससे पूर्व वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को जनता को उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से अनेक कार्य स्वीकृत किए गए हैं इसी के तहत अंबेडकर वार्ड में चंद्रिका साहू घर से दीपचंद भारती घर तक आरसीसी नाली निर्माण एवं अशोक नेताम घर से सतीश निर्मलकर होते हुए साहू जी घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं कार्य शुभारंभ साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू के हाथों संपन्न हुआ. दयाराम साहू ने आगामी नगरीय निकायों एवं पंचायत के चुनाव में भाजपा के जनप्रतिनिधियों को निर्वाचित करते हुए प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को गति प्रदान करने की बात कही है। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र शर्मा, कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा, पिंटू यादव, दीपचंद भारती, ब्रिज साहू, चंद्रिका साहू विजय पांडे, सनी ठाकुर डोगेश साहू तुलशी साहू लक्ष्मी साहू सकुन्तला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।