छत्तीसगढ़ के अन्तिम गाँव ओड़ आमामोरा में यूथ हॉस्टल्स धमतरी का दो दिवसीय ट्रैकिंग सह ट्रेनिंग सम्पन्न
छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में सदस्यों ने लिया शिमला के सौन्दर्य की अनुभूति
धमतरी । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया धमतरी इकाई का दो दिवसीय ट्रैकिंग सह ट्रेनिंग गरियाबंद जिले के वन्य ग्राम ओड़ आमामोरा में सम्पन्न हुआ । इस आयोजन में धमतरी इकाई के अतिरिक्त रायपुर और भिलाई इकाई से भी सभी आयु वर्ग के स्त्री पुरुष बच्चों सहित कुल 41सदस्य शामिल हुए । यह रोमांचक किन्तु खूबसूरत ट्रैकिंग छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में आधुनिक भौतिकवादी सुख सुविधाओं से वंचित कमार जनजाति बाहुल्य ग्राम में आयोजित हुआ.आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए धमतरी इकाई के चेयरमेन हुकुमचंद जैन ने बताया कि ओड़ आमामोरा जिला मुख्यालय गरियाबंद से देवभोग सड़क मार्ग पर धवलपुर से पूर्व दिशा में तीस किमी अन्दर घने जंगलों के बीच पहाड़ पर स्थित है । समुद्र तल से 800 मीटर ऊँचाई पर प्रकृति की गोद में स्थित यह मनोरम स्थान छत्तीसगढ़ का शिमला है । चारों ओर पहाड़ों से घिरे सुविधा साधनविहीन इस दुर्गम क्षेत्र में अनेक जलप्रपात हैं , जिसमें से तीन प्रपातों के प्राकृतिक सौन्दर्य का अवलोकन यूथ हॉस्टल्स के सदस्यों ने किया.इकाई के पूर्व चेयरमेन एवं वरिष्ठ सदस्य योगेश गुप्ता ने बताया कि ट्रैकिंग दल को डीएफओ धमतरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । दो दिन एक रात ट्रैकिंग के आयोजन की यह धमतरी इकाई के उत्साही पदाधिकारियों की बहुत दिनों से इच्छा थी । सदस्यों में विशुद्ध शान्त प्राकृतिक वातावरण में दो दिन रहने के लिए अपूर्व उत्साह था । सदस्य इस आयोजन में पहले दिन चार किमी ट्रैकिंग कर आमामोरा वॉटरफॉल के विहंगम दृश्य का आनन्द लिये । दूसरे दिन कुल छह किमी का ट्रैकिंग कर आधार शिविर ओड़ के समीपस्थ बूढ़ाराजा वॉटरफॉल और बनियाधास वॉटरफॉल की खूबसूरती का आनन्द उठाये । बनियाधास वॉटरफॉल के ऊपर संगृहीत सुरक्षित पानी में सभी सदस्य जी भरकर नहाये और सामूहिक रूप से जलक्रीड़ा का भी अविस्मरणीय आनन्द उठाये ।संस्था के वरिष्ठ सदस्य धनंजय सोनकर एवं कोषाध्यक्ष व्यंकटेश्वर साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर ओड़ ग्राम में कमार जनजातियों में यूथ हॉस्टल्स ने स्पर्श ग्रुप धमतरी के सौजन्य से गरम कपड़े और बच्चों में चप्पल तथा खेल सामग्री भी बाँटे । रात में कैम्प फायर के पूर्व संस्था के वरिष्ठ सदस्य मनीष चन्द्राकर के पिताजी और परमिन्दर कौर गिल की माता जी की आकस्मिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी । कैम्प फायर में ओड़ ग्राम के पारम्परिक गाँड़ा बाजा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कैम्प फायर में ग्रामवासी भी शामिल हुए जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चियों ने यूथ हॉस्टल्स के सदस्यों के साथ स्वस्फूर्त मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये । इस अवसर पर सदस्यों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया था । दो दिनों तक स्थानीय लोगों के हाथों से बने स्वादिष्ट भोजन और चाय नाश्ते का स्वाद सभी के लिए यादगार बन गया ।कार्यकारिणी सदस्य दीपमाला साहू एवं नवीन साहू ने बताया कि उस दिशा में यह छत्तीसगढ़ का आखिरी गाँव है । धवलपुर के बाद उस क्षेत्र में आज भी गाँवों तक बिजली नहीं पहुँच पायी है । सौर ऊर्जा से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था होती है । प्राथमिक चिकित्सा , हाईस्कूल और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोगों को तीस किमी दूर धवलपुर आना पड़ता है । प्रकृति के हाथों मुक्तहस्त से सजाये इस बेहद खूबसूरत जगह पर पहुँचकर सभी सदस्य अत्यन्त प्रसन्न हुए । विदित हो कि प्राकृतिक घने जंगलों से आच्छादित ओड़ आमामोरा क्षेत्र सीतानदी उदन्ती अभयारण्य का हिस्सा है । आयोजन के समापन पर आदिवासी बालक आश्रम ओड़ को संस्था की ओर से दीवार घड़ी और बच्चों के लिए खेल सामग्री प्रदान किया गया । समापन समारोह में समस्त सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया.इस आयोजन को मूर्त रूप देने में धमतरी इकाई के प्रेसिडेंट रमेशदेव , उपाध्यक्ष मनीष चन्द्राकर , उपाध्यक्ष विश्वेश कोटवानी , हेमन्त डेकाटे , सचिव सुबोध महावर , वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनन्त दीक्षित सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही । आधार शिविर में आवास , खानपान और अन्य व्यवस्था के लिए संतूराम ध्रुव , नीलाम्बर यादव एवं अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा । आयोजन को सफल बनाने में सुधीर अवधिया , गीता सिन्हा , भीखम सिन्हा , ख्याति सिन्हा , सुबोध देवाँगन , जयप्रकाश साव , भारती साव , हरदेव सिंह गिल , रूपन साहू , प्रतिभा साहू , आस्था साहू , अंकुश साहू , शक्ति वर्मा , प्रीति वर्मा , नितारा वर्मा , प्राची जैन , माझी अनन्त , आकाश अंदानी , नरेश माखीजा , सागर जैन , रवि कृष्णानी , रमेश मिन्नी , शेष नारायण चन्द्राकर , सुरेश माखीजा , वरुण जैन , स्मिता अखिलेश , अमित पाण्डेय , अनिल साहेब , गरिमा गोयल , राजदीप कौर , प्रिया अग्रवाल , जय गोलछा , तेजप्रकाश रिगरी , लाभ रिगरी सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही ।