बलौदाबाजार में मंत्री टंकराम वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना साहू
धमतरी- बलौदाबाजार के नगर भवन में स्व.सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन द्वारा राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मा.टंकराम वर्मा जी के मार्गदर्शन में आयोजित आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी कि कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचिका देवी चंद्रकला द्वारा भगवान श्री राम जी के विभिन्न कथाओं को श्रोतागणों को परोस रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू कथा रसपान करने पहुंची, सर्वप्रथम व्यास पीठ एवं कथा वाचिका से आशीर्वाद लिए एवं उनके मुखार विंद से कथा श्रवण करने का परम सौभाग्य प्राप्त किए। कथा वाचिका ने भगवान श्रीराम की महिमा, ज्ञान और यज्ञ के महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की महिमा का जितना वर्णन किया जाए, वह कम है, श्रीराम नाम के जाप में अद्भुत शक्ति है, जो हमें भवसागर से पार लगाती हैं। श्रीमती रंजना साहू ने स्व.सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को श्रीराम कथा आयोजन के लिए मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित किए।