Uncategorized
मोटर सायकल में भिड़ंत, दो घायल
धमतरी। आज सुबह एक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें दो लोग घायल हो गये। घायलों को रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान व समाजसेवी सन्नी छाजेड़ द्वारा जिला अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार खरेंगा से कम्प्यूटर सीखने लॉवलीवुड कॉलेज मोटर सायकल में सवार होकर दो लोग जा रहे थे, जिमसें युवती भी शामिल है। शांति घाट फिल्टर प्लांट के पास दो मोटर सायकल में भिड़ंत हो गई जिससे खरेंगा निवासी कुणाल साहू व एक युवती घायल हो गई।