स्वच्छ भारत अमृत मिशन योजना के 10 करोड़ की राशि से मकई गार्डन का हो सकता है कायाकल्प
योजना का लाभ दिलाने भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने भाजपा नेताओं व निगम उपायुक्त के साथ किया मकई गार्डन का निरीक्षण
धमतरी। आज सुबह शहर के हृदय स्थल पर स्थित मकई गार्डन क्षेत्र का भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा द्वारा निगम उपायुक्त व भाजपा नेताओं की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य केन्द्र की योजना के तहत राशि स्वीकृत कराकर मकई तालाब व गार्डन का कायाकल्प करना है। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें स्वच्छ भारत अमृत मिशन भी एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा सकती है। इससे मकई गार्डन व तालाब का कायाकल्प करने पर विचार किया जा रहा है। चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने बताया कि आज मकई गार्डन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत अमृत मिशन योजना के तहत स्वीकृति हेतु बेहतर से बेहतर प्रपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिये गये। श्री रोहरा ने बताया कि योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की संसद रुपकुमारी चौधरी से चर्चा के पश्चात धमतरी जिले को इसका लाभ दिलाने प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में आज निरीक्षण कर मकई गार्डन के कायाकल्प की आवश्यकताओं व वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। श्री रोहरा ने मकई गार्डन क्षेत्र को स्वच्छ रखने तालाब में पानी भरने आदि निर्देश भी दिए। इस दौरान निगम उपायुक्त व पूर्व महापौर अर्चना चौबे, निगम नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, पार्षद प्राची सोनी, मिथलेश सिन्हा भी उपस्थित रहें।
जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर मकई गार्डन को मिल सकती है पहचान
उल्लेखनीय है कि यदि स्वच्छ भारत अमृत मिशन योजना में जिले को शामिल कर 10 करोड़ की स्वीकृति दी जाती है तो इस राशि से जिला मुख्यालय के मकई गार्डन का कायाकल्प होगा। उक्त राशि से मकई गार्डन को न सिर्फ धमतरी जिले मे बल्कि प्रदेश स्तर में विशेष पहचान मिल सकती है। मकई गार्डन में सुविधाओं का विस्तार हो सकता है। गार्डन में कई कार्य हो सकते है।
”मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की संसद रुपकुमारी चौधरी से चर्चा के पश्चात धमतरी जिले को स्वच्छ भारत अमृत मिशन योजना का लाभ दिलाने प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में आज निरीक्षण कर मकई गार्डन के कायाकल्प की आवश्यकताओं व वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।ÓÓ
रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश महामंत्री
”मकई गार्डन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत अमृत मिशन योजना के तहत 10 करोड़ की राशि से मकई गार्डन के कायाकल्प हेतु प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा। ÓÓ
पीसी सार्वा
उपायुक्त नगर निगम धमतरी