सार्वजनिक जीवन में निस्वार्थ सेवा व प्रमाणित कार्य से ही मिलती है सफलता-: डॉ बिथिका विश्वास
अंबेडकर वार्ड में हुआ सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन
धमतरी। अंबेडकर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारीयो जिला मंत्री वीथिका विश्वास के मुख्य आतिथ्य एवं शहर मंडल मंत्री मुकेश शर्मा ,सीमा चौबे, शहर मंडल महिला मोर्चा महामंत्री सरोज देवांगन, सहित सभी बूथ अध्यक्ष पिन्टु कहार ,देवेंद्र ध्रुवंशी, डमलेश कोशरिया, पिन्टु यादव, कुलेश सोनी ,सरिता यादव की उपस्थिति में राहुल सोनी घर से सरिता साहू घर तक सीसी रोड तथा रुद्री रोड में यशवंत सोनकर घर से डॉक्टर कबीर घर तक सीसी रोड का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर विथिका विश्वास ने कहा की जनता का विश्वास जीतना ही एक जनप्रतिनिधि की सच्ची पूंजी है इसके लिए निस्वार्थ सेवा तथा प्रमाणित कार्य का रास्ता ही सकारात्मक परिणाम देता है इसलिए सभी जनप्रतिनिधि समर्पित भाव से कार्य करें तो निश्चित ही उन्हें आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। ज्ञात हो कि बरसात के दिनों में उक्त दोनों क्षेत्रों में जल भराव से निवासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए पार्षद राजेंद्र शर्मा ने सतत रूप से निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद राजेंद्र शर्मा, सैयद वाजिद अली, सागर,हिमांशी, शिव आप्टे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।