Uncategorized
पत्रकार ज्याउल हुसैनी के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रद्धाजंलि
धमतरी। राष्ट्रीय स्तर का स्टेट्समेन पुरस्कार प्राप्त पत्रकार ज्याउल हुसैनी के निधन पर कचहरी चौक स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों व्दारा उन्हें भावभीनी श्रध्दांजली अर्पित कर उनकी सेवाओ को याद किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक लखोटिया, सुधीर गुप्ता, दीप शर्मा, प्रेम मगेन्द्र, सुनील शर्मा, एमए फहीम, रंजीत छाबडा, भोजराज साहू, मुकेशा जैन, आशीष बंगानी, त्रिलोकी देवांगन, पवन साहू, रितेश यादव, शमशाद खान, अवधेश साहू, डोमन साहू योगेश साहू, रामकृष्ण सिंह ठाकुर, संजय कौशिक सहित अनेक पत्रकारों ने दुख प्रगट किया।