कविता योगेश बाबर ने अपने मद से ग्राम देवरी में पानी टैंकर व कचरा संग्रहण रिक्शा प्रदान कर किया लोकार्पित
धमतरी। एक जन प्रतिनिधि की भूमिका अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से करना व निरंतर लोगों के संपर्क में रहते हुए उनकी निजी समस्याओं तथा सार्वजनिक विकास के कार्यों के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को निभाना ही सक्रिय जन प्रतिनिधि की पह्चान हैं इसी क्रम में कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति अपने जिला पंचायत क्षेत्र में इन सभी दायित्वों का जि़म्मेदारी से निर्वहन करते हुए लोगों की आकांक्षाओं में खरा उतरने का प्रयास हमेशा से ही करती रहीं है और जिसका सार्थक परिणाम भी देखने को मिलता है इसी क्रम में ग्राम देवरी में ग्राम वासियों की बहुत दिनों से यह माँग की ग्राम में एक पानी टैंकर एवं कचरा गाड़ी की गई थी जिसे त्वरित रूप से स्वीकृत कर उसका लोकार्पण एवं ग्राम वासियों को समर्पण एक सभा के माध्यम से किया गया ग्राम वासियों ने उनके इस कार्य के लिए उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ग्रामवासियों को समय समय पर शादी ब्याह छट्टी आदि कार्यक्रम में पानी की आवश्यकता महसूस होती है टैंकर उपलब्ध हो जाने से अब उनकी इन आवश्यकताओं का सरलता से निदान हो जाएगा एवं गाँव को स्वच्छ रखने की दिशा में एक कचरा गाड़ी रिक्शा भी प्रदान की गई है जिससे समस्त ग्रामवासी कचरा का संग्रहण कर उस गाड़ी के माध्यम से एक निश्चित स्थान पर उसका निष्पादन कर सके व ग्राम को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभा सके कार्यक्रम के इस अवसर पर सरपंच राम नारायण ध्रुव उप सरपंच शोभाराम सिन्हा ग्रामीण प्रमुख अर्जुन ओझा हेम लाल भूटान भादू राम साहू देवराज ढीमर धनेश राम पंच कार्तिक राम सिन्हा लीला राम साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
————————–