विधायक ओंकार साहू की उपस्थिति में स्कूली बच्चों नें किया विधायक निधि से स्वीकृत आहता निर्माण का भूमिपूजन
धमतरी । धमतरी विधायक ओंकार साहू ग्राम झिरिया पहुचे जहाँ विधायक नीधि से स्वीकृत सरस्वती शिशु मंदिर के आहता निर्माण का भूमिपूजन स्कूली बच्चों के हाथों सम्पन्न करवाया जिससे स्कूली बच्चे उत्साहित नजर आए साथ में विधायक ने गौ माता को भोजन खिलाते हुए कहा हिंदू शास्त्र के अनुसार , गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है। साथ ही यदि आप पहली रोटी गाय को खिलाते हैं, तो इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, जिससे आपके और आपके परिवार के देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। ग्रामीणों नें बताया सरस्वती शिशु मंदिर झिरिया में यह परंपरा वर्षों से चल रही हैं तत्पश्चात विधायक नें ग्रामीणों के तालाब के पास 1 लाख के शेड निर्माण का भी भूमिपूजन किया। गांव के सरपंच मनराखन ध्रुव ने कहा शिशु मंदिर खेत और गौठान से लगा हुआ है और शिशु मंदिर में आहता नहीं होने से बच्चों को सांप बिच्छू से खतरा बना रहता था अब अहाता निर्माण से बच्चे सुरक्षित रूप पढ़ाई कर सकेंगे उन्होंने कहा इस तरह ग्राम वासियों की तरफ से विधायक जी को आहता निर्माण के लिये आभार व्यक्त करता हूं। इस कार्यक्रम में श्रीराम केले पूर्व सरपंच ,लछछू राम निर्मलकर भूतपूर्व सरपंच , पवन ध्रुव, मानसिंह ध्रुव, शंकर लाल सिन्हा , देवनारायण चंद्राकर आदि की उपस्थिति रही ।