Uncategorized
गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर निकली नगर कीर्तन का म्युनिसिपल स्कूल चौक पर हुआ स्वागत माथा टेककर सभी ने सुख, समृद्धि, शांति के लिए की अरदास
धमतरी। गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती से पूर्व सिख समाज द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर पुराना बस स्टैंड स्थित गुरु सिंह गुरुद्वारा से विशाल नगर कीर्तन निकल गया जिसका रिसाई पारा पश्चिम म्युनिसिपल स्कूल चौक पहुंचने पर प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पवन लिखी के नेतृत्व में सेवादारी करते हुए पांच प्यारों का सम्मान कर गुरु ग्रंथ साहिब में मत्था टेकते हुए सभी की सुख, शांति, समृद्धि के लिए अरदास की गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा,कुलेश सोनी,प्रताप सिंग ढिल्लो, बबलू हंसरा , राजू सिंह, राजेश लिखी, रविन्द्रर सिंग बिंद्रा ,गोविन्द ढिल्लो ,संजय पोपटानी, पलटू, सौरभ लिखी, सुखबीर सिंग, संतोष सेन, संतोष सोनवानी, भोला शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।