सनातन सेना द्वारा सात दिवसीय प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित, दीपक ठाकुर ने किया शुभारंभ
धमतरी। शहर के महंत घासीदास वार्ड जालमपुर में सात दिवसीय प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के सनातन सेना एवं वार्ड के युवा साथियों द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ सनातन सेना के दीपक सिंह ठाकुर, मोहन साहू, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रदेश सह सेवा प्रमुख गोपाल साहू भाजपा , डाकेश्वर साहू, जतिन देवांगन, लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार द्वारा किया गया । दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय स्तर के प्रतिभाओं को आगे बढऩे का सुअवसर प्राप्त होता है सभी खिलाडिय़ों को खेल भावनाओं के साथ प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए, खेलो से शारीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी विकास होता हैं । मोहन साहू ने खेल भावना के साथ खेलने हेतु प्रेरित किया और मैच की कमेंट्री भी कर दर्शकों का दिल जीत लिया। शुभारंभ अवसर पर शेखर सोना, आयुष पात्रे, अमित सोना, दिलेश सोना, अनिल पात्रे, चरण जगत, धनराज, विनय, विशाल, धीरज, सेंटी, बादल, शौर्य, अजीत, इंदर, आकांशु, हनी दीप, आकाश उपस्थित हुए।