कांग्रेस के महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू पहुंचे धमतरी के डूबान
कहा , 15 सालों से भाजपाई सांसद ने नही किया विकास
महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू धमतरी विधानसभा के ग्रामों में जनसंपर्क करने के पश्चात विधानसभा के अंतिम छोर डूबान पहुंचे जहाँ ग्राम अकलाडोंगरी और मोंगरागहन में सभा कर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 2014 के बाद से केंद्र की मोदी सरकार ने किसानो की आय दोगुना करने का वायदा किया था किंतु आज देश के किसान पीड़ित है, परेशान है एवं आय दुगनी होने के बजाय महंगाई के कारण कृषि लागत अधिक हो गई है। मोदी सरकार ने अपने वादे के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं किया। साहू ने कहा कि महासमुंद लोकसभा में लगातार 15 सालों से बीजेपी जीत रही है परंतु आज पूरे क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है हम सभी मिलजुलकर आने वाला लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सांसद बनेंगे। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही आजादी के बाद से इस देश के विकास को नई दिशा दी है तथा आज भारत देश में जो विकास दिख रहा है एवं संचार की जो क्रांति है वह कांग्रेस सरकार की देन है किंतु विगत 10 वर्षों से इस देश में भाजपा की मोदी सरकार ने केवल मतदाताओं एवं देश की जनता से वायदे किए हैं किंतु इन वादों पर अमल नहीं हो रहा है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, वरिष्ठ नेता विपिन साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम साहू, जोन कांग्रेस अध्यक्ष तानाजी राव रणसिंह, सेक्टर अध्यक्ष सन्तोष ध्रुव, छन्नू मरकाम, भारत साहू, सोहद्रा साहू, अम्बिका सिन्हा, अनिता ठाकुर, दयाराम साहू, दिलीप ठाकुर, सत्यवान ध्रुव, मोतीराम यादव, नाशीर खान, गब्बीर खान, हरीश यादव, चिन्ताराम, सत्यवान ध्रुव, तीरथ निषाद सहदेव साहू, हेमलता तारम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।