हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
श्री राम परिकर एवं हनुमान जी की मनोरम झांकी रही आकर्षण का केंद्र
कल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला धमतरी द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा मन्दिर प्रांगण पुरानी मंडी से शाम 6 बजे निकाली गई. जिसमें मनोरम झांकी श्री राम परिकर एवं हनुमान जी की रही ,रात्रि 8 बजे झांकी नगर घड़ी चौक पहुंची जहां पर हनुमान जी की आरती दीपक लखोटिया ,मोहन साहू, सुबोध राठी एवं पदाधिकारियो द्वारा सम्पन्न हुई इसके उपरांत मातृ शक्ति और दुर्गावाहिनी के पदाधिकारियों का आगमन हुआ और झांकी सौहाद्रपूर्ण ढंग से श्री राम और बजरंग बली के जयकरों के साथ गोल बाज़ार, सदर बाजार होते हुए रात 10 बजे माँ विंध्यवासिनी के मंदिर पहुंची जहाँ पर भोग प्रसाद वितरण करके शोभा यात्रा पूर्ण हुई ,जिला अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी, जिला मंत्री रामचन्द्र देवांगन ने कार्यकर्ताओं को सौहार्दपूर्ण शोभा यात्रा संचालन पर धन्यवाद ज्ञापित किया, जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा सनातन राज्य के चक्रवर्ती सम्राट हमारे प्रभु श्री राम है उनके समूचे साम्राज्य के रक्षक हमारे प्रभु हनुमान जी हैं, इसी प्रकार हमारे भारतवर्ष के रक्षक प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी हैं उनके नगर आगमन पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल परिवार की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को उनके स्वागत हेतु आह्वान किया गया. इस अवसर पर ,प्रांत सह सेवा प्रमुख मोहन साहू, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख सुबोध राठी, प्रांत सह अर्चक पुरोहित उत्तम वर्मा, जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल,
जिला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर ,
जिलामंत्री रामचंद देवांगन
ज़िला सह मंत्री राजेंद्र साहू
जिला प्रचार प्रमुख योगेन्द्र साहू
जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू,जिला सह संयोजक प्रिन्स जैन,सह संयोजक रजनीकांत देवांगन,सह संयोजक ओमप्रकाश साहू,जिला सेवा प्रमुख मुरलीधर जगत,जिला समरसता प्रमुख तामेश्वर ठाकुर,जिला सत्संग प्रमुख अनिरूद्ध पटेल,मातृ शक्ति संयोजिका टिकेश्वरी साहू,
प्रखण्ड अध्यक्ष गौरव जैन,प्रखण्ड मंत्री दिलिप साहू, प्रखंड मंत्री दीपक सोनी, प्रखण्ड मंत्री रवि कुमार साहू, प्रखण्ड संयोजक छत्रपाल साहू,प्रखण्ड सह संयोजक सत्यम सिन्हा, प्रखण्ड सत्संग प्रमुख राहुल मेश्राम, प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख गणेश सिन्हा, प्रखण्ड सत्संग प्रमुख, इंद्र कुमार निखिल ,नगर अध्यक्ष कैलाश बख्तानी , नगर कार्याध्यक्ष पीयूष पारख, नगर संयोजक चित्रेश साहू, नगर सह संयोजक आयुष पात्रे नगर सह संयोजक प्रेम राव नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख एनेश देवांगन खण्ड संयोजक डिकेश साहू, खण्ड अध्यक्ष नेमचंद साहू खण्ड संयोजक, तुषार साहू
,पुलकित साहू, एकनाथ साहू , घनानंद निषाद, पुरषोत्तम निषाद, गौरव गोयल मानव यादव, जितेंद्र देवांगन, बबली सोनी, झरना , साकेत यादव, गौरव मगर, नंदू जसवानी, प्रतीक सुंदरानी, डिकेश साहू , तोषण साहू , हिमांशु साहू, धनराज यादव के साथ बजरंगी कार्यकर्ता शामिल रहे।