Uncategorized
पूर्व पार्षद अवैश हाशमी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

धमतरी। मंगलवार को कांग्रेस भवन पहुंचकर पूर्व पार्षद व निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने इस्तीफा सौंपा है। जिलाध्यक्ष शरद लोहाना को सौंपे गए इस्तीफा में श्री हाशमी ने उल्लेख किया है कि मैं और मेरा परिवार कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पीढ़ी दर पीढ़ी से जुड़ा है और मैं करीब 25 सालों से पार्टी और जनता के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहा हूं। मुझे भारी मन से यह कहना पड़ रहा है कि पार्टी अपनी सर्वधर्म समभाव वाली विचारधारा से भटक गई है। नवागांव वार्ड में टिकट वितरण के समय मेरी बातों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। जबकि मेरा सुझाव पार्टी हित मे था।


