दुर्घटनाएं में कमी लाने यातायात नियमों के पालन की दी जा रही समझाईश
घड़ी चौक में डीएसपी मोनिका मरावी ने टीम के साथ दी लोगों को समझाईश
नियमों का उल्लंघन करने वालो पर की जा रही चालानी कार्रवाई

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मरावी के नेतृत्व में लगातार यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने सुगम सुरक्षित यातायात के लिए कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में यातायात नियमों के पालन की सीख दी जा रही है। कल घड़ी चौक में डीएसपी मोनिका मरावी टीम के साथ मौजूद रहकर वाहन चालकों को समझाईश देती रही। समझाईश के बाद भी नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि यातायात पुलिस का उद्देश्य चालानी कार्रवाई नहीं बल्कि यातायात नियमों का पालन कराना है। इसी के तहत वाहन चालकों को लगातार नियमों के पालन की जानकारी देते हुए समझाईश दी जा रही है। समझाईश के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वालो पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। दुर्घटना जन्य स्थानों पर यातायात विभाग विशेष ध्यान दे रहा है। चौक चौराहो पर सिग्नल पर ट्रैफिक जवान पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे है यातायात पुलिस न सिर्फ जाम रहित यातायात के लिए कार्य कर रही बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाना उद्देश्य है। यातायात डीएसपी मोनिका मरावी ने कहा कि आमजनो से अपील है कि यातायात नियमो का पालन करे यातायात पुलिस को सहयोग करे।
अम्बेडकर चौक से रुद्री मोड पर दुर्घटनाओ में कमी लाने पर फोकस

अम्बेडकर चौक से रुद्री मोड पर नाले के पास कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। ऐसे में लोगो द्वारा लगातार दुर्घटनाओं में कमी लाने के विशेष प्रयास किये जाने की मांग की जा रही है। इस संंबंध में डीएसपी मोनिका मरावी ने कहा कि इस स्थान पर वाहनों की स्पीड नियंत्रित करने ब्रेकर बनाया जा सकता है। इस दिशा में कार्य किया जायेगा। साथ ही दुकानदारों को समझाईश दी जाएगी कि ग्राहकों के वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ी कराए। उस मार्ग पर यातायात पेट्रोलिंग को और अलर्ट किया जायेगा। आम जनता के सहयोग व यातायात नियमो के पालन से ही यातायात को बेहतर बनाया जा सकता है।