सिहावा में चाकूबाजी की घटना के दो प्रकरण में 1 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
धमतरी थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत ग्राम सिहावा मावलीपारा निवासी प्रार्थी गजेन्द्र पटेल रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक १३-जुलाई को ग्राम सिहावा स्थित मनीष कश्यप के चना मुर्रा का दूकान में नगरी निवासी आरोपीगण शाम करीबन 4.30 बजे दुकान आकर चना मुर्रा मागते हुये जल्दी चना मुर्रा क्यों नही दे रहे हो कहते हुये मॉ बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये दुकान में घुसकर जान से मारने की नियत से चाकू, हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किये बीच बचाव करने आये मनीष कश्यप के साथ भी मारपीट कर गला दबा दिये व दुकान अंदर रखे गल्ला से 3000रू० एवं मनीष कश्यप का 01 एंड्रायड मोबाईल को लूट कर ले जाने कि रिपोर्ट अपराध क्रमांक 106/ 2023 धारा 307,294 323 506, 394 34 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अपराध की परिस्थिति को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करने का निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीगण हितेश्वर मरकाम पिता अजोर सिंह मरकाम उम्र 19 वर्ष ,रोहन भोई पिता संतराम उम्र 21 वर्ष,विधि से संघर्षरत बालक। तीनों नगरी थाना नगरी जिला धमतरी छ०ग० को दिनांक १४.जुलाई को गिरफ्तार किया गया है.इसी प्रकार दिनांक १३.जुलाई को ग्राम साकरा बस स्टैंड में बटची चाकू रखकर लहराते हुये आने जाने वालों लोगों को डरा धमकाकर भय उत्पन्न कर रहे ग्राम गातापार अभनपुर जिला रायपुर निवासी १३.जुलाई समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि० गोविन्द सिंह राजपुत, प्रआर० डैनी मडावी आर०भूपेन्द्र पदमशाली कमलेश नेताम का विशेष योगदान रहा।