धमतरी में सफाई चौपाल का आगाज,महापौर ने वार्डों और गोल बाजार का किया निरीक्षण

धमतरी/ नगर पालिका निगम धमतरी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान निकालने के उद्देश्य से 20 फरवरी से 5 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 8.30 से 10 बजे तक सफाई चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में जाकर जनता से सीधे संवाद कर सफाई से जुड़ी समस्याओं को सुना और निराकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में पहले दिन सदर उत्तर वार्ड व बनिया पारा वार्ड के लिए चौपाल का आयोजन गुजराती भवन तथा हटकेश्वर एवं शीतल पारा स्थित हटकेश्वर मंदिर परिसर में सफाई चौपाल आयोजित की गई। इन चौपालों में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याएं नगर निगम के समक्ष रखीं।
*”महापौर ने की अपील, यूजर चार्ज और कचरा निष्पादन पर जोर*
इस चौपाल में नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा, आयुक्त प्रिय गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा, पार्षद नीलेश लूनिया और पिंटू यादव, वरिष्ठ नागरिक मिथलेश सिन्हा,सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर रामू रोहरा ने सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नागरिकों से यूजर चार्ज (User Charge) देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और नगर निगम का सहयोग करना होगा।
उन्होंने विशेष रूप से कचरा निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि कचरे को डस्टबिन में डालें और इसे निर्धारित कचरा गाड़ियों में ही दें, ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि इधर-उधर कचरा फेंकने की आदत छोड़ें और स्वच्छता मिशन का हिस्सा बनें।
*बनिया पारा वार्ड का निरीक्षण, नालियों की सफाई पर निर्देश*
सफाई चौपाल के बाद महापौर रामू रोहरा ने बनिया पारा वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को जाना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
महापौर ने वार्ड में नालियों की निकासी की स्थिति का निरीक्षण किया और नगर निगम के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जलभराव या गंदगी की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*गोलबाजार परिसर का निरीक्षण, व्यापारियों से सफाई में सहयोग की अपील*
बनिया पारा वार्ड के निरीक्षण के बाद महापौर गोलबाजार परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों के सामने स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपने कचरे को डस्टबिन में डालें और नगर निगम की गाड़ियों में ही दें, ताकि बाजार क्षेत्र साफ-सुथरा बना रहे।
व्यापारियों ने इस पहल का समर्थन किया और सफाई बनाए रखने के लिए निगम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
*गोलबाजार के सब्जी व्यापारियों ने की शौचालय निर्माण की मांग*
गोलबाजार के सब्जी व्यापारियों ने शौचालय निर्माण की मांग की। इस पर महापौर रामू रोहरा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द ही इस मांग के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं में भी सुधार किया जाएगा।
*नाग देव मंदिर के पास चौपाल, नागरिकों से चर्चा और सुझाव लिए गए*
आयुक्त प्रिया गोयल तत्पश्चात नाग देव मंदिर के पास आयोजित सफाई चौपाल में हिस्सा लिया। यहां आयुक्त ने पार्षद उमा ध्रुव,पूर्णिमा देवांगन के साथ आम नागरिकों से सीधा संवाद किया, सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव लिए और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए केवल नगर निगम ही नहीं, बल्कि नागरिकों की भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने घरों और दुकानों के सामने कचरा जमा न करें और सफाई में नगर निगम का सहयोग करें।
*नगर निगम की सख्ती और जनता का सकारात्मक रुख*
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी में कोताही बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस सफाई चौपाल अभियान को लेकर नागरिकों और व्यापारियों ने सकारात्मक रुख दिखाया और नगर निगम के इस प्रयास की सराहना की।
