बाईपास जल्द शुरू करने, शहर के मुख्य मार्ग में डामरीकरण, नरहरा जलप्रपात को पर्यटन स्थल बनाने हाशमी ने की मांग
केबिनेट मंत्री मो. अकबर से छ. ग. कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने की मुलाकात
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवागांव वार्ड के पार्षद एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद मुन्नाफ एवं हबीब भाई और टीम के साथ रायपुर पहुंचकर केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर जिला धमतरी के जनहित कार्यों को कराने ज्ञापन सौंपा। मांग रखी कि शहर के मुख्य मार्ग में यातायात के दबाव को कम करने और दुर्घटनाओ को रोकने के किए बाईपास को जल्द चालू करवाया जाए। शहर के मुख्य मार्ग को डामरीकरण कर गौरव पथ की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाए ताकि लोगो को आवागमन में सुविधा मिलने के साथ ही शहर की सुंदरता भी बढ़े। शहर में तीन भव्य विशाल ओवरहैंड टैंको का काम लगभग पूरा होने को है, इन तीनो ओव्हरहैड टैंकों का जल्द चालू कराया जाए, साथ ही मिनी वाटरट्रीटमेंट प्लांट का कार्य जल्द शुरू किया जाए जिससे कि शहर के लोगो पेयजल आपूर्ति बेहतर रूप में कराई जा सकेगी। सिहावा नगरी रोड में ग्राम कुकरेल से बाजार कुर्रीडीह मार्ग पर मिनी चित्रकूट की तरह कुदरती नजारों के बीच नरहरा जलप्रपात स्थित है, यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है जिसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराया जाए। जिस पर केबिनेट मंत्री ने अपने प्रतिनिधि को मांगो पर उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया है। इस अवसर पर हबीब भाई, जाफर, मो असलम आदि उपस्थित थे।