जिला ब्राह्मण समाज के नए सदस्यता अभियान से जुड़े समाज के सभी परिवार-विनोद पांडेय

जिला ब्राह्मण समाज धमतरी द्वारा चैत्र पक्ष से नए सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. ब्राह्मण समाज के सभी परिवार इस सदस्यता अभियान से जुड़े। इसके लिए सभी ब्लॉक के तहसील अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष से संपर्क करें ।धमतरी ब्लॉक के अध्यक्ष सूर्यकांत तिवारी, सचिव अमन पांडेय एवं कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी। कुरूद ब्लॉक के अध्यक्ष कमलेश तिवारी,सचिव लक्ष्मीकांत द्विवेदी एवं कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पांडेय। भखारा ब्लॉक के अध्यक्ष यशवंत शुक्ला ,सचिव सुनील तिवारी एवं कोषाध्यक्ष जगदीश्वर शर्मा, मगरलोड ब्लॉक के अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, सचिव छन्नूलाल द्विवेदी एवं कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी। नगरी ब्लॉक के अध्यक्ष रवि दुबे, सचिव विमल मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष चंद्रहास दुबे से संपर्क कर अपनी सदस्यता लेवे एवं पारिवारिक विवरण पत्र में अपना एवं अपने परिवार का पूरा विवरण भरे । जो पूर्व में पारिवारिक विवरण पत्र भर लिए है उन्हें प्रपत्र भरने की आवश्यकता नहीं है । जिले के संपूर्ण विप्र जनों से आग्रह है कि हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा का उत्सव अपने-अपने घरों में एवं सभी मंदिरों में मंगल दीप जलाकर सभी हिंदू भाई बहनों को नव वर्ष की बधाई देकर उत्साह पूर्वक मनाये। यह जानकारी जिला ब्राह्मण समाज धमतरी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने दी है।
