गर्मी में राहत की अनोखी सौगात, मठा सेवा से बांटी खुशियाँ
86 वर्षीय बिपिन दोशी ने भाई व पोते के जन्मदिन पर किया राहगीरो को मठा वितरण

धमतरी। बढ़ती गर्मी में जहाँ हर कोई तपती धूप से परेशान है, वहीं 86 वर्षीय बिपिन दोशी ने एक मिसाल कायम करते हुए सेवा के माध्यम से खुशी बाँटने का कार्य किया। अपने भाई और पोते के जन्मदिन के पावन अवसर पर उन्होंने अपने मित्रों एवं परिजनों के साथ मिलकर राहगीरों को पुदीना और जीरा युक्त मसालेदार ठंडा मठा (छाछ) पिलाया। यह सेवा रत्नाबांधा रोड स्थित पी.डब्ल्यू.डी. ऑफिस के सामने संचालित प्याऊ के पास की गई, जहाँ टेबल लगाकर बिपिन दोशी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रसीला बेन और मित्रगण गोपाल शर्मा, सुभाष अग्रवाल, मोहन अग्रवाल एवं इंद्रकुमार हिंदुजा ने तीन घंटे तक उत्साहपूर्वक सेवा दी। इस दौरान पदयात्री, साइकिल, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर, बस और मोटरसाइकिल से सफर कर रहे सैकड़ों राहगीरों को मठा पिलाकर राहत पहुंचाई गई। राहगीरों ने कहा ठंडा और स्वादिष्ट मठा पीकर मन तृप्त हो गया, यात्रा सुगम हो गई।श्रीमती रसीला बेन ने बताया कि, देवर अरविंद भाई और पोते प्रांजल का आज जन्मदिन है, और गर्मी में मुसाफिरों को छाछ पिलाकर उन्हें खुशी और आत्मसंतोष मिला। इस अवसर पर अशोक खंडेलवाल, पराग दोशी,श्रीमती वर्षा खंडेलवाल, श्रीमती सुलेखा जोशी, श्रीमती प्रिया पंजवानी, धनश्री जोशी, राधिका जोशी, श्रीमती सरिता दोशी, रिजवान, संतोष, राजा और घनश्याम ने सहभागिता निभाई।
