जय जय श्रीराम के उद्घोष के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम का हुआ अभिषेक
मानस प्रवचन में पं.झमन शास्त्री ने बाह्य आडंबर एवं स्वार्थपरक राजनीति को हिंदू राष्ट्र का सबसे बड़ा रोड़ा बताया
धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान हेतु पं. राजेश शर्मा परिवार के योगदान की सभी ने की सराहाना

धमतरी। हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम स्वयं टेंट में रहकर वनवास काल के रूप में सनातन की धरती भारत भूमि पर एक लंबे समय वर्षों तक बिताना पड़ा यह दुर्भाग्य जनक बात है लेकिन इसके बाद 22 जनवरी 2024 को उनकी जन्मस्थली अयोध्या में श्री राम का भव्य एवं दिव्य मंदिर अब हम सब के आस्था व श्रद्धा का पवित्र पुंज है उक्त बातें मानस प्रवचन सत्संग सभा राधा कृष्ण परिसर में पं. झम्मन शास्त्री ने कही। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान समय में बाय आडंबर एवं स्वास्थ्य पर राजनीति के कारण धार्मिक क्षति हो रही है जो हम सबके लिए चिंता का विषय है ऐसे में धर्म कर्म को केंद्र बिंदु बनाकर किया गया आयोजन भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सबसे सशक्त माध्यम है और इसे ही हमारा देश अपनी पुरातन कालीन परंपरा का निर्वाह विश्व गुरु के रूप में करने के लिए आगे बढ़ेगा। गौरतलब है कि शहर के धर्म प्रेमी समाज से भी पंडित राजेश शर्मा द्वारा तीन दिवस तक महा रुद्राभिषेक एवं श्री हनुमंत आराधना महोत्सव का अनुष्ठान शहर वासियों के साथ मिलकर किया जा रहा है जिसके दूसरे दिवस भगवान राम के अभिषेक पश्चात पूजन आराधना वैदिक पंडितों के द्वारा मंत्रोपचार के साथ संपन्न किया गया जिसमें विप्र विद्वत परिषद, सर्व समाज, राज मानस संघ, सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान है।
हनुमान जयंती पर कल विशेष पूजा अर्चना के साथ मनाया जाएगा हनुमंत आराधना महोत्सव
कलयुग में शक्ति के स्रोत हनुमान जी महाराज की जन्म जयंती पर आयोजित राधा कृष्ण परिसर के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन हनुमान चालीसा का विशेष पाठ के साथ हनुमंत आराधना का महोत्सव पूरे धूमधाम के साथ संपन्न किया जाना है जिसमें सभी धर्म प्रेमियों को शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने का आग्रह आयोजनकर्ता पंडित राजेश शर्मा द्वारा किया गया है।


