शाम को बदला मौसम तेज आंधी के साथ हुई बारिश, कई स्थान पर गिरे पेड़
पोल उखडऩे व तार टूटने से विद्युत आपूर्ति रही बाधित, मरम्मत में जुटा रहा विभाग

धमतरी। बीते शाम मौसम ने अचानक करवट बदली तेज आंधी तूफान चला। फिर बारिश हुई। तेज हवाओं के चलते देवश्री टॉकिज मार्ग, सिहावा चौक के पास, गंगरेल रोड, दुर्ग रोड, खरतुली रोड, सिहावा रोड समेत कई स्थानों पर पेड़ की शाखाएं गिर गई। गट्टासिल्ली के पास विद्युत पोल उखडऩे की खबर है। वहीं दर्जनों स्थानों पर बिजली के तार टूटकर गिर गये, बिजली बंद होने से लोगो को परेशान होना पड़ा वहीं विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान उठाना, पड़ा, विभाग के कर्मचारी शाम से ही मरम्मत कार्य में जुट गये थे। इधर बारिश के दौरान लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। खासकर उन परिवारों की परेशानी बढ़ गई जो शादी कार्यक्रमों से जुड़े हुए है। शहर समेत आसपास गांव के कुछ स्थानों पर शादी पंडाल उखडऩे की घटना सामने आई, फिर लाइट बंद होने के चलते भी कार्यक्रम की व्यवस्था बनाना मुश्किल साबित हुआ। फसलों के लिए भी मौसम नुकसानदायक साबित हुआ। खासकर सब्जी की फसल को बारिश से खूब नुकसान हुआ है। धान की फसल पक गई है, तेज हवा तथा बारिश में फसल सो गई। जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। कुछ किसानों की खरही को भी नुकसान पहुंचा है। आम की फसल के लिए तो मौसम रही सही कसर निकालने वाला साबित हुआ। दरअसल पहले ही फसल कमजोर है, उपर से तेज हवा बारिश में आम के दाने झड़ गए। स्थानीय बगीचों के आम अब बाजार में काफी कम मात्रा में आएंगे। इधर बारिश ने ईट भ_ा संचालकों को नुकसान की ओर धकेला है। भटठों में पकाने के लिए बनाए गए कच्चें ईट बारिश में खराब हो गए। किसानों के साथ ईट भटठा संचालकों शादी कार्यक्रमों से जुड़े परिवारों की मौसम ने टेंशन बढ़ाई। विभाग द्वारा देर रात तक मरम्मत कार्य किया गया। तब जाकर आपूर्ति पूरी तरह बहाल हुई।
