सेजेस बठेना के छात्रों एवं शिक्षकों ने जमीन पर बैठकर की अंतरिक्ष की सैर
धमतरी- मेहतरुराम घीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना धमतरी के छात्रों ने जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा चलित तारामंडल अजीम प्रेमजी फाउंडेशन-शंकरदाह को उपलब्ध कराया गया है। जिसमें बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के रूप में अंतरिक्ष दर्शन अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के क्रियाकलाप,काम करने के तरीके, अंतरिक्ष स्टेशन, आकाशगंगा, उल्का पिंड का गिरना, डायनासोर का कैसे विलुप्त होना, ज्वालामुखी, समुद्र व महाद्वीप,ब्लैक होल, चंद्रयान व अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में -कितने उपग्रह हैं, और उनका आकार बनावट कैसे है यह सभी जानकारी प्लेनेटोरियम डोम पर बैठकर देखने व जानने का बच्चों को अपूर्व अनुभव मिला । इन क्रियाकलापों एवं दृश्य अनुभव का बच्चों एवं शिक्षकों से प्रतिपुष्टि भी ली गई । इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एन पाण्डेय वरिष्ठ व्याख्याता रविंद्र साहू एवं समस्त शिक्षक स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।