ग्राम शंकरदाह में बोरे बासी दिवस में शामिल हुए कांग्रेस नेता गौतम वाधवानी

धमतरी। ग्राम पंचायत शंकरदाह में मनाया गया बोर बासी दिवस ग्राम सरपंच श्रीमति रमीगौतम ने बताया कि आज श्रमिक दिवस के अवसर पर हमारे गांव में श्रमिकों के साथ बोरे बासी दिवस मनाया गया हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने इस तिहार को मनाना शुरू किया था जिसको हम ग्राम वासी परम्परा को आगे बढ़ा रहे हे कांग्रेस युवा नेता गौतम वाधवानी ने बताया कि विटामिन से भरा भोजन हे बोरे बासी ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों के दिनचर्या में इस भोजन को खाया जाता हे पौष्टिक आहार के रूप में गर्मी में ठंडा रखता हे शरीर को हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज श्रमिक दिवस को बोर बासी तिहार में मना कर छत्तीसगढ़ा की संस्कृति को उजागर पूरे विश्व में किया था इस अवसर पर पूर्व सरपंच कली भाई ध्रुव देवेंद्र देवांगन नरेश कुमार ध्रुव लेखराम साहू मुरली ध्रुव भानुप्रताप नेताम कवर सिंह मीना भाई ध्रुव गीता बाई ध्रुव चंद्रकला ध्रुव आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे ।