अस्तित्व बचाने भाजपाइयों ने किया महापौर निवास का घेराव-आकाश गोलछा
धमतरी.शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा द्वारा महापौर के निज निवास घेराव करने से वार्डवासी सहित स्कूली बच्चे बारिश में भटकते रहे, वही उनके पालक भी काफी आक्रोशित थे। समझ से परे है जहाँ महापौर विजय देवांगन पूरा समय शहर की जनता के हित में निगम मे देते हैं तो भाजपा को निज निवास घेरने की क्या जरूरत आन पड़ी, इसके पूर्व भी महापौर ने हर प्रदर्शन मे सामने आकर बात की और समाधान निकाला फिर अचानक निज निवास के घेराव की आवश्यकता क्यों पड़ी.रही बात पार्टी के 13 सूत्रीय मांगों की तो यह हास्यापद है कि अधिकतर मांगो का जवाब विधायक से पूछा जाना चाहिये था, परन्तु ज्ञानाभाव ये महापौर से पूछते नजर आये. बात चाहे सड़क की हो, हाथियों की हो, कृषको के पम्प कनेक्शन हो नहर पुल जर्जर हो, इन सभी की जवाबदेही विधायक की है, जो अपनी जबाबदारी से बचते हुये निगम पर दोष मढ़ रही हैं.निगम में कांग्रेस पहली बार सत्तासीन हुई तब से सभी कार्यों में सरलता आई है। महापौर विजय देवागंन के नेतृत्व मे भवन अनुज्ञा हो या राशन कार्ड हो या अन्य सभी तरह के कार्य में पारदर्शिता आई है.कोलियारी – खरेंगा मार्ग हेतु की हमारी सरकार 87 करोड़ का प्रावधान कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई है। कुल मिलाकर कल के प्रदर्शन का औचित्य ही नजर नहीं आता.ऐसे कृत्यो के लिये भाजपा के आला नेताओं पदाधिकारियों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये और भविष्य में यदि जनता के हित के लिये कोई बात हो तो सीधे नगर निगम आकर महापौर से बात करना चाहिये.जनता समझदार है, चुनावी वर्ष है, सब समझ रही है। महापौर के निज निवास से जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेसी गुलाल पुष्प लेकर प्रदर्शनकारियों का इंतजार करते रहे.