स्वामी टेऊँराम महाराज के 139 वें जन्मोत्सव पर चालीहा महोत्सव का आयोजन 21 को

धमतरी। धमतरी नगर में 2005 में स्वामी टेऊँरामनगर में स्थापित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर आश्रम में 21 मई को रात्रि 9.30 बजे से 10.30 बजे तक एक प्रेमी ने गुप्त नाम से स्वामी टेऊँराम चालीसा पाठ का आयोजन कराया है, 21 मई बुधवार को रात्रि 9.30 बजे सर्वप्रथम प्रार्थना की जाएगी एवं तत्पश्चात गुरु प्रार्थना अष्टक का पाठ होगा फिऱ दुख निवारण अष्टक का पाठ किया जाएगा फिऱ ईश्वर एवं आचार्यश्री के गुनगान से परिपूर्ण भजन गाकर कीर्तन करते हुए भक्ति के रस में डूबते हुए सत्संग की मौज का आनन्द लेकर गुरु बाबा का चालीसा पाठ किया जाएगा तत्पश्चात आचार्य श्री एवं इष्टदेव भगवान लक्ष्मी नारायण की आरती करके पल्लव पाकर, चटनी ढोढा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
ज्ञात हो कि श्री प्रेम प्रकाश मण्डलाचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का जन्मोत्सव लगातार चालीस दिनों तक चालीहा महोत्सव को महापर्व के रूप में मनाया जाता है, लगातार चालीस दिन भक्तगण व्रत रख, नियम पूर्वक पालन करते हैं, भजन भक्ती करते हैं, गुरुबाबा को उनके प्रिय ढोढा-चटनी का भोग लगा आरती करते हैं, एवं अपनी मनोकामना को पूरी करने हेतु गुरुबाबा को प्रार्थना करते हैं, जो गुरुबाबा अवश्य पूरी कर भगवान भोलेनाथ की तरह अपने भक्तों को सुख पहुंचाते हैं व स्वरचित दोहा के अनुरूप स्वयं तो आतम ज्ञान के धनी थे ही साथ ही उस अनुपम आत्मज्ञान को उन्होंने जीवन पर्यन्त लोगों को जिज्ञासुजनों को प्रदान किया एवं लोगों को जीवन में होने वाले कष्टों, कमियों को दूर कर लोगों की भलाई का महान कार्य जीवन भर करते रहे।
