महापौर ने किया गोकुलपुर वार्ड में विशाल ओवरहेंड टैंक का शुभारंभ
यह टैंक जनता से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है-रामू रोहरा

ओवरहेड टैंक के शुरू होने से न सिर्फ जल संकट का समाधान होगा, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता में भी सुधार आएगा-अखिलेश सोनकर
धमतरी- गोकुलपुर वार्ड में वर्षों से चली आ रही जल समस्या का समाधान अब निकट आ चुका है। आज महापौर रामू रोहरा एवं जल विभाग सभापति अखिलेश सोनकर द्वारा 1050 किलो लीटर क्षमता वाले ओवरहेड टैंक का शुभारंभ किया गया। इस टैंक के उद्घाटन से गोकुलपुर वॉर्ड के हजारों निवासियों को प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी, जो अब तक अनियमित जल आपूर्ति के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे थे।इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यह टैंक जनता से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि टैंक की क्षमता इतनी है कि पूरे वॉर्ड में लगातार जल आपूर्ति की जा सकेगी, जिससे अब लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जल विभाग सभापति अखिलेश सोनकर ने भी इस प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की।स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए महापौर एवं जल विभाग का आभार जताया। ओवरहेड टैंक के शुरू होने से न सिर्फ जल संकट का समाधान होगा, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता में भी सुधार आएगा। यह टैंक आधुनिक तकनीकों से लैस है, जिससे जल की गुणवत्ता भी बनी रहेगी.यह परियोजना नगर निगम की योजनाबद्ध विकास नीति का एक और उदाहरण है, जिसमें नागरिकों की प्राथमिक आवश्यकताओं को सर्वोपरि रखा गया है। गोकुलपुर अब एक नए जल युग में प्रवेश कर रहा है।

