कुरूद पीजी कॉलेज मे ंबीएड संकाय शुरू करने की कवायद
कलेक्टर ने किया निरीक्षण, प्राचार्य से ली विस्तृत जानकारी

धमतरी 12 जून 2025/ कुरूद के संत गुरू घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जल्द ही बीएड संकाय शुरू होने की आशा जगी है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया और इस बारे में प्राचार्य डॉ.मिश्रा से चर्चा की। कलेक्टर ने इस दौरान कॉलेज भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के क्लासरूम, कम्प्यूटर लैब और अन्य प्रयोगशालाओं को भी देखा।
बीएड संकाय शुरू करने के विषय में चर्चा के दौरान प्राचार्य डॉ.मिश्रा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई समिति ने 12 बिन्दुओं पर जानकारी शासन को प्रेषित की है। इसमें शिक्षण सत्र 2025-26 से चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम प्रारंभ करने की अनुशंसा की गई है। समिति ने इसके लिए मानक सेटअप और अधोसंरचना की जरूरतें भी अनुशंसित की हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बीएड संकाय का पाठ्यक्रम, कोर्स, कैरीकुलम बनाने, प्रवेश प्रक्रिया आदि के बारे में भी जानकारी भेजी गई है। प्राचार्य ने बताया कि शासन से अनुमति प्राप्त होने पर महाविद्यालय मे ंबीएड संकाय शुरू हो सकेगा।
कलेक्टर ने कुरूद में स्थापित होने वाले बीए एलएलबी कॉलेज की प्रगति की भी चर्चा डॉ.मिश्रा से की। डॉ.मिश्रा ने बताया कि अटंग में स्थित स्कूल भवन में इस कॉलेज को शुरू करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से अनापत्ति प्राप्त हो गई है। लोक निर्माण विभागद्वारा जरूरी आधारभूत काम तेजी से कराए जा रहे हैं, जिनके जून माहांत तक पूरा होने की संभावना है।


