कल खुलेगी स्कूले, शाला प्रवेशोत्सव मनाकर बच्चों को किया जायेगा स्वागत
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल से नये शिक्षण सत्र की होगी शुरुवात

धमतरी। छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश का आज अंतिम दिन है। कल 16 जून से नये शिक्षा सत्र के शुरुवात के साथ ही स्कूले खुल जाएंगी बच्चे फिर से शिक्षा ग्रहण करने स्कूल पहुंचेेंगे। धमतरी जिले में भी नये शिक्षण सत्र को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश सभी स्कूलों को जारी किया जा चुका है जिसके तहत कल से प्रायमरी से लेकर हायर सेके ण्डरी स्कूल नियमित रुप से खुलेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कल से जिले के स्कूलो में शाला प्रवेशोत्सव भी मनाया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों को स्कूल तक लाने प्रोत्साहित भी किया जाएगा। प्रवेशोत्सव के तहत बच्चों की आरती कर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया जायेगा।
युक्तियुक्तकरण से सभी स्कूलो में हुई शिक्षकों की नियुक्ति
इस नये शिक्षा सत्र से अध्यापन का स्वरुप पहले से बेहतर नजर आएगा। राज्य सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण किया गया है। जिससे अब न सिर्फ धमतरी जिले बल्कि प्रदेश सभी शासकीय स्कूलो में से एक भी ऐसा स्कूली नहीं रहा जो शिक्षक विहिन हो। धमतरी जिले में 133 स्कूलों को अतिरिक्त शिक्षक मिल गए है। जिससे इन स्कूलो से एकल शिक्षक होने का दर्जा हट गया है। वहीं 111 स्कूलों गणित विज्ञान शिक्षक मिले है।