बिरेझर द्वारा अवैध शराब विक्रेता पर की कार्यवाही, 33 पौवा देशी शराब जप्त

चौकी बिरेझर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम नवागांव स्थित सरार तालाब के पास दबिश दी गई, जहां आरोपी सफेद प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर बिक्री करते पाया गया। मौके पर मौजूद खरीदार पुलिस को देखकर फरार हो गए। आरोपी के पास से जप्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए बिरेझर पुलिस ने आरोपी भागवत यादव पिता गजानंद यादव 36 वर्ष, निवासी ग्राम नवागांव, चौकी बिरेझर, थाना कुरूद को गिरफ्तार किया.आरोपी के कब्जे से 33 पौवा देशी मसाला शराब अनुमानित कीमत 3,300 तथा शराब बिक्री से प्राप्त नकद रकम 170 कुल 3,470 की सामग्री जप्त की गई।पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया एवं आरोपी को धारा 187 बी.एन.एस.एस. के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड लेकर जेल भेजा गया।

