धमतरी जिला अंडर-14 की टीम ने अपना पहला मैच 10 विकेट से जीता

धमतरी। छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संध के निर्देश पर 25-26 सत्र के पहले अंडर-14 एक दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट मैच के पहले दिन धमतरी जिला क्रिकेट संघ, अंडर-14 की टीम ने अपने पहले मैच में श्रेष्ठ प्रर्दशन कर 10 विकेट जीत हासिल की. पी.जी.कालेज धमतरी के क्रिकेट स्टेडियम में दंतेवाडा एवं धमतरी का मैच प्रात: 9.15 बजे प्रारंभ हुआ । दंतेवाडा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । दंतेवाडा की टीम धमतरी के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती रही लेकिन उनका कोई भी खिलाडी धमतरी के गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका । दंतेवाडा की पूरी टीम मात्र 13.3 ओवर्स में सभी 10 विकेट खोकर मात्र 29 रनों पर ऑलआऊट हो गई । धमतरी के कप्तान प्रिंस कुमार ने 7 ओवर्स में 20 रन देकर 4 विकेट तथा पीयूष जैन ने 6 ओवर्स में 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किया । इस प्रकार दंतेवाडा की टीम ने धमतरी को 29 रनों का लक्ष्य दिया. धमतरी के ओपनर बल्लेबाज आयुश शर्मा एवं योगीराज सिन्हा ने मात्र 5 ओवर्स में 30 रन बनाकर धमतरी की टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई.ज्ञात होवे कि धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा विगत वर्षों से धमतरी जिला के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडियों हेतु स्किल केम्प व अभ्यास सत्र का आयोजन किया जाता रहा है ।
