कन्या आश्रम शाला भोथापारा में लिया गया
राष्ट्रीय एकता, वृक्षारोपण एवं सुरक्षा का संकल्प

धमतरी। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं अक्षय आंवला नवमी के पावन पर्व पर कन्या आश्रम शाला भोथापारा धमतरी में देव वृक्ष आंवला एवं प्रकृति देवता का पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री महिला मण्डल के सक्रिय सदस्य एवं शाला प्रभारी श्रीमती देवकी नाग ने कहा कि पेड़ पौधे एवं हरियाली धरती के श्रृंगार है। पेड़ पौधों से हमें जीवन उपयोगी बहुत चीजें प्राप्त होती है। इस लिए हमें वृक्षारोपण करके उनकी सुरक्षा करना चाहिए। महत्वपूर्ण क्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में देश की एकता एवं अखंडता के लिए सभी बच्चों को एवं उपस्थित लोगों द्वारा संकल्प लिया गया। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि इस शाला में निरंतर शिक्षा प्रद एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।कार्यक्रम में प्रभारी श्रीमती देवकी नाग, सहयोगी गण अमीना नागवंशी, द्रौपदी मालेकर,अमीशा यादव,हुमन नागवंशी, अनीता ध्रुव, महेश्वरी ध्रुव एवं राजेन्द्र नाग एवं शाला की बालिकाएं विशेष रूप से उपस्थित थे।


