कुरुद नपं जल्द बनेगा नगर पालिका, जताया जा रहा आभार

कुरूद नगर पंचायत पालिका का दर्जा मिलने के लिए कुछ कदम दूर है, विधायक अजय चन्द्राकर के मंशानुरूप उनके मार्गदर्शन मे नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर द्वारा परिषद में पालिका बनाने के संकल्प पारित करने प्रस्ताव को पहली परिषद में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पालिका बनाने के लिए नेतृत्व कर्ता विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा शासन-प्रशासन को लगातार फालोअप करने के कारण इतने जल्दी से प्रकिया आगे बढ़ रहा है, बहुत जल्द ही शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर जन प्रतिनिधियों के द्वारा अधिकृत घोषणा किया जायेगा, पश्चात नगरपालिका बनने के बाद नगर में सबके साथ चर्चा कर मार्गदर्शक अजय चन्द्राकर एवं विभागीय मंत्री अरूण साव से समय लेकर आभार सभा का आयोजन भी करेंगे, विधायक अजय चन्द्राकर अनुशंसा के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के आग्रह पर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने सहृदयता के साथ कुरूद नगरवासियों को पालिका का सौगात देने जा रहे है, हमारे नगर के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए निरंतर विकास की राह बनाने वाले विकासपुरूष अजय चन्द्राकर को नगरवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करने आज रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय मे कुरूद के प्रथम नागरिक ज्योति चन्द्राकर एवं विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किये है, उसी प्रकार शासकीय प्रकियाओ को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए धमतरी के कलेक्टर महोदय अविनाश मिश्रा का भी नगरवासियों की ओर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर आभार व्यकत किये है.