आस्था मंच द्वारा रूद्रेश्वर महादेव घाट मे चलाया गया सफाई अभियान
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा सहित संस्था के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिको ने स्वच्छता अभियान में निभाई सहभागिता

धमतरी। महानदी हमारी है स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी है इस संकल्प को लेकर आस्था मंच छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी नदी मां गंगा के रुप मे सिहावा पर्वत से निकली चित्रोत्पला महानदी की अविरल धारा को स्वच्छ सुंदर बनाने महानदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए विगत 12 वर्षो से महानदी के उदगम से संगम( राजिम) से विहंगम तक( चंद्रपुर ) नदी के साथ जहां जहां घाट पर स्नान व पूजा कर्मकांड किया जाता है फिर भी नदी के आस पास पूरा प्रदुषित रहता है इन्ही सब बातो को ध्यान रखकर स्वच्छता के लिए जागरुकता अभियान समय समय पर संस्था द्वारा चलाया जाता है , आज धमतरी के कलेक्टर के मार्गदर्शन में रूद्रेश्वर महादेव घाट मे सफाई अभियान चलाया गया। आस्था मंच के अध्यक्ष व सह संरक्षक संदीप अग्रवाल हेमराज सोनी ने कलेक्टर से एक बोट चलवाने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने आश्वसन दिया। सफाई अभियान मे श्यामा साहू नरेश साहू दिलीप बडज़ात्या राजेश साहू सतीश कश्यप आदि ने अपनी सहभागिता दी।
