दिगंबर जैन समाज द्वारा उत्साह के साथ मनाया जा रहा पर्यूषण पर्व
दस दिवसीय पर्व के दौरान दैनिक पूजन अभिषेक आदि क्रियाओ में समाजजन बढ़चढ़ के हो रहे है शामिल


धमतरी। दिगंबर जैन समाज द्वारा पर्यूषण पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा। दस दिवसीय पर्व के दौरान दैनिक पूजन अभिषेक आदि क्रियाओ में समाजजन बढ़चढ़ के शामिल हो रहे है। लालबगीचा स्थित दिगम्बर जैन महावीर जिनालय में तड़के ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुबह वेदी पर प्रक्षाल पश्चात तीन पाण्डुक शिलाओं पर जिन प्रतिमाओं का अभिषेक किया जाता है। फिर विश्वशांति की कामना और व्यक्तिगत आसातनाओं से मुक्ति हेतु भव्य शांतिधारा की जाती है।भगवान की जन्माभिषेक आरती में श्रावक नृत्य करते हुए स्वयं को धन्य पाते हैं। दोपहर सांगानेर से पधारे युवा शास्त्री संदीप जी द्वारा श्रावकों से तत्वचर्चा और स्वाध्याय किया जाता है। संध्या आरती के बाद शास्त्री जी के प्रवचन होते हैं। पश्चात धार्मिक भाव से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इस वर्ष सभी कार्यक्रमों में समाजजन काफी संख्या में शामिल हो रहे हैं। जिससे धर्म का वैभव दृष्टिगोचर हो रहा है।
