प्रभु श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है : रंजना साहू
ग्राम रत्नाबांधा में आयोजित रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुईं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष

धमतरी- ग्राम रत्नाबांधा में रामभक्ति की एक अद्भुत छटा उस समय देखने को मिली ग्रामवासियों के तत्वावधान में भव्य रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कहा कि प्रभु श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम अपने जीवन को न केवल सफल बना सकते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा में भी योगदान दे सकते हैं, उन्होंने आगे कहा कि राम नाम ही कलियुग में मोक्ष का एकमात्र माध्यम है। रामधुन, भक्ति और सत्संग के माध्यम से हम अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं।सदभाव, भक्ति और एकता का संदेश देने वाले इस आयोजन ने ग्रामीण जनजीवन में एक नई चेतना का संचार किया। श्रीमती रंजना साहू ने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किए।

