बीच इंटरव्यू में सीमा हैदर पर भड़क गया सचिन, बोलने लगा- मेरा कहना नहीं मान रही और फिर…
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर को आखिर कौन नहीं जानता।
घरों से लेकर सोशल मीडिया तक सीमा और सचिन मीणा की चर्चा चल रही है। न्यूज चैनल्स दोनों के इंटरव्यू ले रहे हैं और जनता तक पल-पल के अपडेट्स पहुंचा रहे।
सोशल मीडिया भी सीमा-सचिन और अंजू की खबरों से भरा हुआ है। इसी तरह हाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक चैनल को सीमा हैदर इंटरव्यू दे रही है कि तभी वहां आया सचिन भड़क जाता है।
पिछले दिनों सीमा हैदर ने ‘टीवी 9 भारतवर्ष’ को इंटरव्यू दिया था। इसी दौरान जब उससे सवाल-जवाब किए जा रहे थे, तभी वहां सचिन आ जाता है।
वह उससे बीच इंटरव्यू से चलने के लिए कहता है। सीमा जब मना करती है और जवाब देने की कोशिश करती है, तभी सचिन उस पर भड़क जाता है और कहता है कि मेरा कहना नहीं मान रही? हालांकि, दोनों के बीच हंसी-मजाक जैसे लहजे में भी बात होती है।
इसके बाद सीमा इंटरव्यू में यह बताती हुई दिखाई देती है कि वह पहली बार कैसे भारत आई थी। इसके बाद सचिन से पूछा जाता है कि आखिर वह किस वादे के साथ सीमा हैदर को भारत लेकर आया है?
सवाल के जवाब में सचिन मीणा कहता है कि जो मेरा प्यार है, वही वादा किया है। बता दें कि सचिन और सीमा के परिवार वालों को अब खाने के लाले पड़ने लगे हैं। दरअसल, पूरे परिवार की कमाई बंद हो चुकी है।
वे कमाई के लिए बाहर तक नहीं जा पा रहे हैं। इसी वजह से घर के बाहर एक नोटिस लगा दिया है और मीडिया से अपील की है कि मीणा परिवार की निजता का सम्मान करे। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर भी वायरल हो गया है।