784 नग नशीली दवाइयों के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक काले रंग की मोटरसायकल क्रमांक सीजी 05 ए आर 0433 में ग्राम भाठागांव केनाल रोड से मरौद की ओर नशीली दवाइयों की सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम मरौद केनाल रोड स्थित बजरंग मंदिर के पास घेराबंदी की। यहाँ से दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. जिसमे अजय उर्फ राजा कुर्रे पिता कमलेश्वर कुर्रे, 19 वर्ष, निवासी मरौद थाना कुरूद, डिलेश्वर कुमार उर्फ डिलू यादव पिता हेमंत यादव, 20 वर्ष, निवासी मरौद थाना कुरूद शामिल है.आरोपी अजय उर्फ राजा कुर्रे से स्पमोप्रोक्सीवों प्लस कैप्सूल 48 पत्ता (कुल 384 नग), वजनी 147.84 ग्राम, कीमत 4,262.40 रूपये,रेडमी स्मार्टफोन – कीमत 3,000 रूपये, हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकल क्रमांक कीमत 40,000 रूपये,आरोपी डिलेश्वर कुमार यादव से निस्ट्रोसन -10 (नीट्रैझेपाम टेबलेट्स) – 04 पैकेट (40 पत्ता) (कुल 400 नग टेबलेट), वजनी 04 ग्राम, कीमत 3,120 रूपये,वीवो स्मार्टफोन – कीमत 4,000 रूपये,कुल जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 54,382.40 रूपये है।दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 22(ख) (एनडीपीएस एक्ट) नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में पाया गया।
थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 236/2025 दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

