सांकरा में विभिन्न विकास कार्यो का जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने किया भूमिपूजन
धमतरी. ग्राम पंचायत सांकरा में डीएमएफ मद से 6.50 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में नीशू चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिमा बनपेला सदस्य जनपद पंचायत धमतरी ,हरीशचंद्र साहू सेक्टर अध्यक्ष कांग्रेस बोड़रा स., भागी निषाद अध्यक्ष मछुवा कांग्रेस धमतरी, रामेश्वर कुर्रे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण, डोमार साहू वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, चंद्रहास साहू कांग्रेस नेता पिपरछेड़ी,आशीष बंगानी उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस धमतरी, ललित यादव युवा नेता धमतरी ग्रामीण उपस्थित रहे।
उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा पाठ कर विकास कार्यों की आधारशिला रखी जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 से बृजलाल सतनामी घर की ओर पक्की नाली निर्माण लागत 3.50 लाख, बृजलाल सतनामी घर से किशनघर से बृजलाल सतनामी घर की ओर पक्की नाली लागत 3.00 लाख का विकास कार्य होना है इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने आगे कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। साथ ही राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ग्रामीणों को दी और उसका लाभ उठाने उन्हें प्रेरित किया आगे कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है इस सम्बन्ध में आज पक्की नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे घनश्याम साहू ने कहा कि भूपेश बघेल जी की सरकार लगातार हर वर्ग के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास धर्म और सांप्रदायिकता के नाम पर चुनाव लड़ने के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा है. भाजपा कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर के नेता और कार्यकर्ता भूपेश बघेल के लोकप्रियता से भयभीत है. भाजपा के 15 वर्षों के लूटतंत्र की शासनकाल को देखकर जनता रमन सिंह की सरकार को उखाड़ फेंका. भाजपा के कार्यकर्ता सरकार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की लोकप्रियता से इतनी भयभीत हो चुके हैं की जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने में उतारू हो चुके है।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्र की जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला ने कहा कि हमारे जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चन्द्राकर जी लगातार हमारे गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जब भी हम भैया जी के पास जाते हैं तो भैया जी उसे सहर्ष स्वीकार करके हमारे गांव के विकास कार्यों को गति देते हैं इनके लिए हमारे गांव की ओर से उनको बहुत-बहुत बधाई।इस दौरान सचिव कोमल नेताम , उपसरपंच पूरी पुष्पेन्द्र साहू, उपसरपंच बोडरा स. ईश्वर साहू ,शंकर लाल कुर्रे, दाऊ लाल साहू ,युवराज यादव ,राजेश प्रजापति ,धनसिंह साहू ,डोमार साहू ,सुखराम कोसले , फिरोज बनपेला अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब सांकरा , लता कुर्रे , सुभद्रा ध्रुव ,बुद्धांतिन्न ध्रुव , पूर्ण विंद ध्रुव, परमेश्वर, झम्मनदास कोटवार, ग्राम के उपसरपंच, पंचगण व,बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।