राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन 10 अगस्त को
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने हितग्राही बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने के लिए लोगों से की अपील
धमतरी. राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन 10 अगस्त और मॉप-अप दिवस 17 अगस्त को किया जाएगा। इस दौरान एक से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास और रिश्तेदारों के एक से 19 साल तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने बताया कि जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान लक्षित तीन लाख नौ हजार 149 बच्चों को स्वास्थ्य अमला सहित मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर भ्रमण कर बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। एलबेंडाजॉल 400 मि.ग्रा. की दवाई एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली घोलकर, दो से तीन साल तक के बच्चों को एक गोली पूरी घोलकर और तीन से 19 साल तक के बच्चों को गोली चबा-चबाकर खाने को दिया जाएगा। छूटे हुए बच्चों को मॉप-अप राउंड में 17 अगस्त को दवा खिलाई जाएगी। कृमि संक्रमण से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया कि कृमि कुपोषण का मुख्य कारक है। खुले में शौच, नंगे पैर चलने, अधपके मांस खाने से शरीर में कृमि प्रवेश करता है। इससे शरीर में पोषक तत्व की कमी होती है और कमजोर और थकान महसूस होती, जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता। कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एलबेंडाजॉल की गोली दी जाती है। यह भी बताया गया कि स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए टोल फ्री नंबर 104 अथवा आपात स्थिति में एम्बूलेंस सेवा के लिए 108, 102 पर डायल किया जा सकता है। बैठक में स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।