Uncategorized
नगर निगम कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
आयुक्त प्रिया गोयल ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

धमतरी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस नगर निगम कार्यालय धमतरी में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयुक्त प्रिया गोयल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। आयुक्त ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता से देश की एकता को सशक्त किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे सदैव देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पित रहें। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और एक स्वर में राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपायुक्त पीसी सार्वा, लेखा अधिकारी दीपक शर्मा उपस्थित थे।
