महापौर रामू रोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री अरुण साव से भेंट कर की 23 करोड़ के 13 महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृति देने की मांग
धमतरी शहर की आवश्यक मांगो से कराया अवगत , शहर विकास क़े लिए महापौर का प्रयास है लगातार जारी

धमतरी। महापौर रामू रोहरा ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव से भेंट कर उन्हें धमतरी शहर की आवश्यक मांगो से अवगत कराया और स्वीकृति की मांग रखी। महापौर ने मकई चौक से रामबाग चौक तक सदर मार्ग में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 2.20 करोड़,डॉ. एन.पी. गुप्ता घर से कचहरी ऑफिस से शिव चौक होते हुए म्युनिसिपल स्कूल तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 1.65 करोड़,शिव चौक से विमल टॉकिज रोड से एन. एच. 30 तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 55.4 लाख,छत्रपति शिवाजी चौक से मठ मंदिर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 86.65 लाख,गौरव पथ में रोड निर्माण कार्य 80.12 लाख,दानीटोला स्कूल चौक से ट्रेचिंग ग्राउण्ड से होते हुए सीता कुण्ड तालाब गल्र्स कॉलेज रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 3 करोड़ 61 लाख 32 हजार,रूद्री जनपद ऑफिस से गल्र्स कॉलेज होते हुए मेन केनाल रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 2 करोड़ 41 लाख 41 हजार,नहर नाका चौक से विंध्यवासिनी चौक होते हुए रानी दुर्गावती चौक तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य 5.50 करोड़ ,को-वर्किंग स्पेस निर्माण कार्य 75 लाख,महिमा सागर वार्ड स्थित पूर्व ट्रेचिंग ग्राउण्ड परिसर में ऑक्सीजोन निर्माण कार्य 2 करोड़,रामसागर तालाब परिसर में एम्फी थियेटर निर्माण कार्य 75 लाख,ईतवारी बाजार परिसर में चिकन,मछली मार्केट निर्माण कार्य 58.90 लाख, टाउन एवं डाटा सेंटर निर्माण कार्य 1.50 करोड़ कुल 23 करोड़ 18 लाख 80 हजार क़े 13 कार्यों की स्वीकृति की मांग रखी. उल्लेखनीय है कि श्री रोहरा शहर विकास क़े लिए लगातार प्रयासरत है उन्हें इन प्रयासों मे लगातार सफलता भी मिल रही है.
