रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

नगरी। जनपद पंचायत नगरी एवं नगर पंचायत नगरी के संयुक्त तत्वावधान में 31 राम भक्तों का टोली बस के माध्यम से नगरी से रायपुर के लिए रवाना किया गया। रायपुर से श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसाय की पहल पर चलाई गई विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम पहुँचकर रामलला के दर्शन करेंगे। चार दिवसीय इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के भी दर्शन करेंगे। यह जत्था आगामी 30 तारीख को नगरी वापस लौटेगा। श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कोटा, नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ भाजपेई, कमल डागा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, पूर्व सरपंच महेंद्र नेम, पार्षद चेलेश्वरी साहू, जयंती टुकेश्वरी साहू, सभापति अश्वनी निषाद राजा पवार यसकरण पटेल लखन साहू, मोतीलाल दिवाकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


