बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर पत्रकारिता अवार्ड 2025 से पत्रकार रंजीत छाबड़ा सम्मानित

भारतीय संविधान दिवस की 76वीं वर्षगांठ और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन, काव्य गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम 26 नवम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे रायपुर के वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सभी जिलों के कवि, लेखक, पत्रकार, साहित्यकार, लोक कलाकार तथा दिल्ली, महाराष्ट्र, उड़ीसा आदि राज्यों के प्रतिष्ठित लोग शामिल थे।यह कार्यक्रम समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ और सरल सरिता भजनामृत समिति रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ.इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित मौजूद रहे, जिनमें लोकनाथ महंत, सुंदर दास मानिकपुरी, एच.आर. पाटले, शशांक शर्मा, राकेश तिवारी, चितरंजय पटेल और श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि शामिल थे।अकादमी ने अवार्ड–2025 के सम्मानित प्रतिभागियों की घोषणा में
इस वर्ष का सर्वोच्च सम्मान बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर पत्रकारिता अवार्ड’ धमतरी के वरिष्ठ पत्रकार रंजीत छाबड़ा को दिया गया। वे पिछले 40 वर्षों से पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्हें शॉल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और 5000 रुपये की राशि प्रदान किया गया। साथ ही प्रदेश के 158 प्रतिभाओं को भी अलग–अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।प्रांताध्यक्ष जी.आर. बंजारे ‘ज्वाला’ ने कहा कि संविधान हमारा पवित्र ग्रंथ है, जो देश की एकता, अखंडता और बहुजन समाज के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। विविधता में एकता ही भारतीय संविधान की विशेषता है।
